Corona virus is causing the most devastation in America .... America has now become the only country in the world where more than two thousand people have died within a day. In the last 24 hours in the US, 2108 people have died. With this, the death toll of Corona virus has reached 18,586 in the US. It is believed that today is going to be the most difficult day for America.
अमेरिका में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही मचा रहा है.... अमेरिका अब दुनिया का एक मात्र ऐसा देश बन गया है जहां एक दिन के अंदर दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2108 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 18,586 पहुंच गया है। माना जा रहा है कि आज अमेरिका के लिए सबसे कठिन दिन होने जा रहा है।
#Coronavirus #USA #DonaldTrump